कानपुर
एसएन सेन बा इ कॉलेज में आनलाइन के जरिए योग दिवस पर एन सी सी कैडेटों नेअपने घरों में योग किया एवं आपने आसपास के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक किया प्रधानाचार्या सविता यादव ने सभी कैडेटों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी स्टाफ को शपथ ग्रहण कराई कि नियमित योग करने के लिए शपथ ग्रहण की एवं आमजनमानस को भी योग के जागरूक करेंगे एनसीसी सीनियर जूनियर कैडेटों ने अपने घरों में परिवार के साथ योग किया 17 यू॰पी (ग) बटालियन कमान अधिकारी कर्नल वेंकटेशन आरविश्रव ने योग करके सभी कैडेट का मनोबल बढ़ाया एवं कैडेट आनलाइन द्वारा कोविड 19 के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं जनमानस से विनती है कि आप मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखें एवं साबुन बार बार हाथ धोए को के नीतू गौड़ के द्वारा दी गई वक्ताओं द्वारा कैडेटों द्वारा कोरोना जगरूकता अभियान वीडियो और मैसेज के माध्यम से मास्क सामाजिक दूरी एवं समय समय पर साबुन से हाथो की सफाई बहुत आवश्यक है जब तक दवाई या कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखेंगे आप सभी से अनुरोध है कि जब भी आप बाहर निकाले मास्क सामाजिक दूरी का ध्यान रखें।
0 Comments
Thank you for your valuable comment