कानपुर
नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी वह मां गंगा के अभिषेक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा समग्र के राष्ट्रीय संयोजक राम आशीष ने कहां की इस धरती पर मां गंगा जीवनदायिनी है और मोक्षदायिनी है हम सब का कर्तव्य है मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाना इस अभियान में सभी को अपना योगदान देना होगा विशिष्ट अतिथि कथावाचक शिवाकांत जी महाराज ने कहा कि ब्रह्मा विष्णु महेश के द्वारा उत्पन्न मां गंगा है मां सभी की प्यारी हैं। प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि 2014 से मोदी ने गंगा को मां के रूप में मानते हैं इसलिए गंगा को निर्मल अविरल बनाने के लिए मंत्रालय ही अलग बना दिया। पंडित शुभम दीक्षित ने मां गंगा का अभिषेक व पूजन कराया 35 स्थानों पर अभिषेक व पूजन लोगों ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ लकी चतुर्वेदी ने किया धन्यवाद ज्ञापन संदीप मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष मां गंगा सेवा संस्थान ने किया स्वागत नीलम सिंह चंदेल डॉ पूनम सिंह डॉ ज्योति सिंह उपासना दीक्षित मनी चतुर्वेदी लवली सक्सेना शुभम वर्मा गीता दीक्षित मोहन दीक्षित धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय संयोजक राम कुमार मिश्रा ने किया प्रमुख रूप से राशी सूद उस्मान अली शैलेश दीक्षित चंदन अग्रवाल संजय पांडे ज्योतिषाचार्य महिमा चतुर्वेदी रवि कांत शुक्ला विपिन सिंह सुधीर बाजपेई आदि लोग थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment