कानपुर यूनिवर्सिटी ज्योग्राफर्स एकेडमिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित लेक्चर सीरीज टू के पंचम दिवस ।

कानपुर
कानपुर यूनिवर्सिटी ज्योग्राफर्स एकेडमिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित लेक्चर सीरीज टू के पंचम दिवस का व्याख्यान डॉ अनीता निगम, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग, डी बी एस कॉलेज, कानपुर के द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष के द्वितीय तथा तृतीय प्रश्नपत्र , क्रमशः पर्यावरणीय भूगोल व सुदूर-पूर्वी एशिया का प्रादेशिक अध्ययन, पर 5-7 बजे शाम गूगल मीट के माध्यम से दिया गया। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजिका डॉ संगीता सिरोही ने दी। आज के सेशन मे वक्ता डॉ अनिता निगम ने पर्यावरणीय भूगोल, पारिस्थितिकी के सिद्धांत, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण पर मानव का प्रभाव, वैश्विक एवं क्षेत्रीय पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं असंतुलन, पारितंत्र, पर्यावरणीय निम्नीकरण, जैव-विविधता के साथ-साथ सुदूर-पूर्वी एशिया, जिसके अन्तर्गत भौगोलिक दृष्टि से मुख्य रूप से चीन व जापान आते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भूगर्भीय प्लेटों के चौराहे पर स्थित है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में भारी भूकम्प और ज्वालामुखी गतिविधियाँ होती हैं। इस प्रकार महत्वपूर्ण जानकारियों द्वारा विद्यार्थियों को निश्चित रूप से एम सी क्यू बेस्ड परीक्षा प्रणाली को समझने व परीक्षा देने में आसानी रहेगी।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज यादव, संयुक्त सचिव, कूगा के द्वारा किया गया।कूगा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में डॉ़ जी एल श्रीवास्तव , अनिल कुमार व डॉ शशि बाला सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments