कानपुर।
मंगलवार को सक्षम संगठन व नारायणा हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नारायणा हास्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
नारायणा हास्पिटल के डायरेक्टर उदित नारायण ने कहा कि रक्त प्राकृतिक अवस्था में ही बनता है।
इसे हम कृत्रिम रूप से नहीं बना सकते इसलिए जब तक हम रक्त दान नही करेंगे तब तक दूसरे व्यक्ति जिसे रक्त की आवश्यकता है उसे प्राप्त नहीं होगा, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए। प्रधानाचार्य नारायणा हास्पिटल डा अवधेश दीक्षित ने कहा कि रक्त दान एक सरल प्रक्रिया है, सरलता पूर्वक रक्त दान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं,सक्षम जिलाध्यक्ष डा आरती लाल चन्दानी ने कहा कि रक्त दान एक समाजिक कार्य है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए रक्त दान की अहमियत तब समझ में आती है जब हमें या फिर किसी हमारे जानने वाले को रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
सक्षम प्रान्त सचिव प्रशान्त मिश्रा, प्रान्त सह सचिव सचिन पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी शुभम कुशवाहा, युवा सक्षम ऋषभ बाजपेयी नें रक्तदान किया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment