कानपुर।
याद करते हैं यारों की दोस्ती,यादों से दिल भर जाता है,
जो हमने साथ गुजारे थे लमहे,
उन लमहों को फिर से जीने का दिल चाहता है
काश वो दिन फिर से आए,
जब हम दुनियादारी भूल
मस्त पंछी बन जाए
दोस्तों की याद आने पर कुछ ऐसे ही ख्याल मन में आते हैं।
इनरव्हील क्लब के सदस्यों के मन की बात को जान हमारे क्लब ने फ्रैंडशिप डे को एक नए अंदाज में मनाने का विचार किया। अध्यक्ष ऋतु महेश्वरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजक रचना गोयल और प्रिया मदनानी ने इस कार्यक्रम की बहुत ही खूबसूरत रूपरेखा तैयार की। क्लब के सदस्यों में से 6 से 8 सदस्यों का एक ग्रुप बना कर शहर के जाने-माने रेस्टोरेंट में दो-दो घंटे के लिए मस्ती करने के लिए भेजा गया । 2 घंटे में सदस्यों ने जो भी एक्टिविटी की। उस पर एक वीडियो बनाकर भेजना था और इन्हीं वीडियो में से सबसे बेहतरीन वीडियो को पुरस्कृत किया गया। जो कि उनकी रचनात्मकता पर आधारित था। यह कार्यक्रम 28,29,30 जुलाई को किया गया।
सदस्यों ने अपनी अपनी टोली में जाकर बहुत धमाल मस्ती क्लब द्वारा की गयी। सारी व्यवस्था का भरपूर लुत्फ उठाया और बहुत ही खूबसूरत वीडियो बनाकर भेजा। इस अनूठे तरीके से मनाए गए । फ्रैंडशिप डे में हमने सरकार द्वारा दिए गए कोविड नियमों का पालन भी किया और क्लब के सदस्यों का भरपूर मनोरंजन भी हुआ और यह दिन एक यादगार लम्हों में शामिल हो गया। जिसमें मुख्य रूप से चार्टर प्रेजिडेंट नूपुर गुप्ता ज्योति सिंघानिया अनिता लाहोटी नमिता सेठ इंदु गुप्ता आदि उपस्थित रही।
0 Comments
Thank you for your valuable comment