कानपुर
नमामि गंगे विभाग भाजपा कानपुर महानगर उत्तर दक्षिण द्वारा आज अटल घाट से लेकर सिद्धनाथ घाट तक सावन के पवित्र मास में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया गया व पवित्र श्रावण मास मैं गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गयी निरीक्षण के दौरान प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि भाजपा सरकार मां गंगा को निर्मल अविरल बनाने के लिए काम कर रही है इसलिए सावन के इस पवित्र महीने में किसी को असुविधा ना हो इसके लिए निरीक्षण किया गया प्रदेश सह संयोजक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि घाटो पर रहने वाले पंडा पंडित सविता माली निषाद आदि लोगों से संपर्क करके उनकी समस्याएं पूछी गई क्षेत्रीय संयोजक शिव बोधन मिश्रा ने कहा कि जो कमियां समझ में आई है।
उनके संबंध में कानपुर कमिश्नर से मिलकर उनका निस्तारण कराया जाएगा राम कुमार मिश्रा ने कहा कि घाटों पर बनाए गए शौचालय सभी बंद पाए गए सरसैया घाट पर लाइट पूरे सावन से बंद है जल स्तर अधिक होने के बाद भी पुलिस की व्यवस्था कहीं पर भी नहीं थी इन सारी समस्याओं के लिए तत्काल बात की जाएगी निरीक्षण में प्रमुख से अनूप चौधरी नौशाद अहमद संस्कार शर्मा मोहन दीक्षित सौरभ शुक्ला हेमंत निगम कलीम अहमद रवि कांत शुक्ला आदि प्रमुख लोग थे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment