राधा क्रष्ण बनकर नन्हे मुन्ने बच्चों नें किया न्रत्य,मनाया क्रष्ण जन्मोत्सव।



कानपुर।
 अस्तित्व फाउंडेशन संस्था ने कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। 
 संस्था की अध्यक्षा कविता दीक्षित ने बताया की इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रशिक्षित की गई। बालिकाओं की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई संस्था की कोषाध्यक्ष लतिका चौधरी ने इस कार्यक्रम के लिए बालिकाओं को नाटक एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के नाटक में शामिल हिमासी चौहान अनुष्का साहू शिवानी चौहान शिवानी नेहाल  खान तंजिला खान तनवीर खान की प्रस्तुति सराहनीय रही नृत्य की प्रस्तुति तंजिला खान तनुष्का बचाने तनवीर निहारिका मालवीय बच्चों को उपहार कोषाध्यक्ष लतिका चौधरी एवं सचिव नंदिनी वर्मा की तरफ से दिए गए सोसाइटी की सोसाइटी की महिलाओं ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग मंजू कांत पदमा एवं सचिन श्रीवास्तव का रहा।
इस कार्यक्रम में राहुल शुक्ला द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप टॉफी एवं चॉकलेट दिए गए और उन्होंने आश्वासन दिया की वह संस्था की हर तरह की सहयोग करेंगे।
संग्रीला फैमिली के बच्चे सीबी सेगर ,पीहू ,धवी,  शाश्वत दीक्षित ग्रेसी बर्मा ध्रुवी चौधरी दक्षिता सनाया ,अधीरा, सिद्धि गुप्ता ,अग्रिमा बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में उपस्थित -कविता दीक्षित, नंदिनी वर्मा ,लतिका चौधरी, मोनिका शर्मा , कनन दीक्षित, पूजा शर्मा संयोगिता मिथिलेश सिंह, रिचा सिंह, किंशुक श्रीवास्तव ,सीमा शर्मा सोनाली जैन, ममता व्यास ,सुतापा देवनाथ, मौमिता घोष ,सुनीता चौबे, अंजू बादल ,अनुश्री भट्टाचार्य ,वैशाली आर्य, प्रतिभा सिंह, सोनल शर्मा, रश्मि प्रसाद, मानसी तिवारी ,सपना गुप्ता, माधवी विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
 इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र यह है की स्लम एरिया के बच्चों को तरह तरह का प्रशिक्षण देकर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकें।

Post a Comment

0 Comments