राष्ट्रीय पुत्री दिवस पर मलिन बस्तियों की बच्चियों में बाटी गई शिक्षा व खाद्य सामग्री।

कानपुर।
 राष्ट्रीय पुत्री दिवस के अवसर पर कर्म हेतु विकास संस्थान की ओर से गोवर्धन पुरवा कच्ची बस्ती साईं धाम मंदिर बारादेवी मंदिर व अन्य जगहों की मलिन बस्तियों में रह रही बच्चियों को खाद्य सामग्री समेत पढ़ने लिखने के लिए पेंसिल रबड़ कटर आदि सामान का वितरण किया गया।
संस्थान की अध्यक्षा इला बाजपेई ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय पुत्री दिवस के अवसर पर मलिन बस्ती की असहाय बच्चियों को शिक्षित होने के लिए जागरूक करना व उनकी मुस्कान बरकरार रखने के लिए खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया जहां बच्चे बच्चियां खाद सामग्री पाकर खुश दिखे उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा हफ्ते में दो तीन बार मलिन बस्तियों पर जाकर इस प्रकार से खाद्य सामग्री शिक्षा सामग्री का वितरण किया जाता है भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा

Post a Comment

0 Comments