लेजेंड्स क्लब द्वारा इंडिया फैशन रेडियंस का आयोजन किया गया।

कानपुर।
 शनिवार को लेजेंड्स क्लब द्वारा इंडिया फैशन रेडियंस का फिनालय का फजलगंज स्थित दा लेजेंड्स होटल में किया गया।
लेजेंड्स क्लब के चेयरमैन मनीष राज निगम ने बताया कि शो में लगभग 50 के करीब प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया! क्लब के सीईओ आशुतोष तिवारी ने कहा की हम सबका प्रयास शहर की प्रतिभाओं को मंच देकर उनका मनोबल बढ़ाना है ताकि वे देश-विदेश तक में शहर का नाम रोशन कर सकें। एडिटर चीफ मोहम्मद अकलीम ने बताया की पिछले कई वर्षों से लेजेंड्स क्लब मॉडलिंग, सिंगिग एवम् डांसिंग के क्षेत्र में प्रतिभागियों को मंच देता आया है। 
शो के मैनेजजमेंट हेड सात्विक अरोरा ने बताया की कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। मैनेजमेंट टीम मिस विशाखा, शौर्य कुमार श्रीवास्तव एवम आयशा सक्सेना ने बताया की शो में युवक एवं युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवम शो से सलेक्टेड बच्चो को आगे चल के बड़े पदों पे भी काम करने का मौका मिलेगा । शो में जज के रूप में वरुण खेरा ,अनुष्का सिंह एवम प्रज्ञा पांडे मौजूद रहे एवम मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर शेफ कविता सिंह व कंचन सिंह मौजूद रहीं।
 कार्यकम के मुख्य सहयोगी के रूप में बावर्ची, प्रयास फाउंडेशन, बीडीसी आदि लोग मौजूद रहे।
शो में मिस्टर इण्डिया का खिताब शोहेब ने व पहला रनर अप क्षितिज सागर एवं दूसरे रनर अप रजत रहे|
लड़कियों में मिस इंडिया का खिताब अनुष्का पॉल ने हसिल किया व पहली रनर अप पिंकी रहीं।
किड्स कैटेगिरी में विजेताओं के स्थान गौरी भारती ने हासिल किया , क्यूट फेस ऑफ लेजेंड्स क्लब के खिताब मायरा को दिया गया। किड्स में पहले रनर अप का खिताब जैनुल रहे।
इस प्रतियोगिता में अक्षिता सारस्वत, अक्षिता श्रीवास्तव, शौर्य , रेहान खन्ना ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
डांसिंग में राहुल गुप्ता ने एवं सिंगिंग में अंतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments