देश को नशे मांस मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण संगठन का लक्ष्य।

कानपुर
किदवई नगर स्थित गेस्ट हाउस में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्दाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में दिव्य नवरात्रि पावन दिवस पर जनकल्याण के तहत जन जागरण दिव्या भारती का आयोजन किया गया आयोजन का शुभारंभ भक्तों द्वारा मां की महा आरती से प्रारंभ हुआ भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय प्रभारी रामकरण सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में आने वाली समस्याओं विषमताओं का समाधान केवल मां भगवती की भक्ति से ही हो सकता है।

 सभी भक्तों को अपने घरों में दुर्गा चालीसा का पाठ करें क्योंकि मां भक्ति से ही सारी बाधाएं दूर होती हैं नशा आज सबसे बड़ी मां मारी समाज में व्याप्त है जिस कारण लोगों मैं मानवीय मूल्यों की कमी आ गई है भगवती मानव कल्याण में संगठन की स्थापना सम्राट युग चेतना पुरुष योगीराज शक्तिपुत्र महाराज ने किया। जिनका लक्ष्य मानवता की सेवा,धर्म की रक्षा, संगठन द्वारा देश स्तर पर समाज को नशा मुक्त मांसाहार, मुक्त समाज का निर्माण कर समाज को आध्यात्मिक दिशा दे रहा है कानपुर जिला अध्यक्ष एसपी मिश्रा ने आए हुए सभी भक्त समुदाय को हृदय से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी,किदवई नगर विधानसभा प्रत्याशी सीमा उत्तम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments