कानपुर।
अर्तिका सेवा संस्था के द्वारा करवा पर्व पर करवा पर ही होगा गरबा कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्षा एकता केसरवानी की अगुवाई में काकादेव में आयोजित हुआ। एकता केसरवानी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन शिवांग मिश्रा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तर के द्वारा कर किया गया। इस मौके पर एकता केसरवानी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है तथा छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है ।
एक खुशनुमा माहौल में कुछ देर रहने का अवसर मिलता है संस्था के द्वारा ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे गणेश वंदना के साथ ही भक्ति एवं उसके बाद फिल्मी गानों का दौर शुरू हुआ। जिसमें डोला रे डोला रे राधा कैसे ना जले आदि गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया सचिव गुंजा केसरवानी ने बताया कि गरबा नृत्य की शुरुआत गुजरात से हुई थी।
इस नृत्य में हाथों का इस्तेमाल होता है और बिना किसी चीज की मदद लिए केवल हाथों से ही खेला जाता है ।वही डांडिया नृत्य की शुरुआत वृंदावन से हुई थी डांडिया नृत्य में रंगीन छड़ी का इस्तेमाल महिला पदाधिकारियों ने किया एकता के अनुसार महिलाओं के द्वारा गरबा नृत्य मां दुर्गा की प्रतिमा तथा उनके लिए जलाई गई ज्योति के पास किया गया ।
यह नृत्य मां के गर्भ में जीवन का प्रदर्शन करने वाली लौ का प्रतीक है साथ ही गरबा नृत्य के दौरान बना गोला जीवन चक्र को दर्शाता है। वही डांडिया नृत्य के जरिए मां दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध को दर्शाया गया। इस दौरान रितिका गुप्ता, रानू दीपिका सिंह सेंगर, नेहा कटियार ,आदित्य पोद्दार, राजेश गुप्ता, इला बाजपेई सुनीता श्रीवास्तव कंचन सिंह मंजू आनंद विनीता अग्रवाल माला सिंह सुरभि द्विवेदी पूनम सहित काफी तादाद में महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment