आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने स्वयं के द्वारा गोद लिए हुए विद्यालय के बच्चों( लड़के/लड़कियों)को मिष्ठान,दीप आदि उपहार दिया।साथ ही विद्यालय के टीचरों को भी उपहार देकर सम्मानित किया तथा अपील करी कि वह दीपावली पर,कानपुर को,जहरीले प्रदूषण से बचाने हेतु, प्रदूषित करने वाले,जहरीले पटाखे न फोड़ें।तथा अपने परिवार तथा परिवार के माध्यम से, आम जनता से अपील भी करें। बच्चों ने हाथ में तख्तियां लेकर के, समाज से अपील भी करी।
विधायक ने कहा की प्रदूषण मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्कूली बच्चों को प्रेरित किया।
बच्चों की अपील के द्वारा,अपने-अपने परिवारों के माध्यम से, समाज से यह अपील की जा रही है कि, इस दीपावली पर, *जहरीले पटाखे ना फोड़े*। जिससे कानपुर को *जहरीले प्रदूषण* से बचाया जा सके।मिष्ठान खाकर और दीप जलाकर, हर्षोल्लास के साथ भी हम लोग दीपावली मना सकते हैं।
विधायक ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के,अयोध्या आगमन पर,हम दीपोत्सव के साथ एवं गरीबों तथा जरूरतमंदों को मिष्ठान-दीप आदि वितरण कर,मिलकर के इस त्यौहार को, पूरी श्रद्धा, भक्ति और हर्ष के साथ,समरसता का वातावरण बनाते हुए मनाएं।
विधायक ने कहां कि, जहरीले पटाखों से हमारा स्वयं का जीवन भी खतरे में होता है और बच्चे हमारा भविष्य हैं। उनको बचाना,हमारा नैतिक कर्तव्य है। जब हमारा जीवन रहेगा,तभी हम समाज को एवं अपने परिवार को और देश को कुछ दे पाएंगे ।चुँकि सर्वाधिक बातें,परिवार और समाज,बच्चों की मानता है,अतः *जहरीले पटाखों* से शहर को बचाने के लिए,जनहित में, इस अभियान की शुरुआत की है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह एवं पार्षद राघवेंद्र मिश्रा एवं अजय श्रीवास्तव एवं संजय लाला एवं विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती कीर्ति गुप्ता, नेहा सिंह, मंजुला शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments
Thank you for your valuable comment