कानपुर।
आज निरंजन अशोक ज्वेलर्स बिरहाना रोड के अशोक जौहरी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ सभी ने मिलकर मनाया अशोक जोहरी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हैं जिसके तहत अध्यक्ष आदित्य पोद्दार एवं महासचिव माला सिंह द्वारा उनके शोरूम पर उनको फूलों का हार पहनाकर एवम फूलों का गुलदस्ता भेंट करके जन्मदिन बनाने का प्रोग्राम रखा। और केक काटा गया सभी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की सभी लोग उत्साहित थे ओर प्रसन्न थे सम्मिलित लोगों में आदित्य पोद्दार, माला सिंह, सुरभि द्विवेदी, गीता पांडे, लवली पांडे, आशीष पांडे, अर्चना पांडे, दीप्ति शर्मा, उपेंद्र यादव, श्रीगोपाल, जया शुक्ला कृष्णा शर्मा, डॉ जया शुक्ला , इला बाजपाई ,विनीता अग्रवाल मौजूद रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment