आवर हेल्पिंग हैंड ने किया हजारों मूर्तियों का विसर्जन और भी संस्थाएं आगे आई।

कानपुर।
कहते हैं कि ईश्वर हमारा सर्वस्व है हम पर अगर कोई विपदा आती है तो हम सर्वप्रथम गणेश जी को मनाते हैं या अपने इष्ट को मनाते हैं अगर हम ईस्ट की पूजा कर सकते हैं तो फिर उनका इस तरह अपमान क्यों आज अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने यह कदम उठाया किदवई नगर क्षेत्र में आसपास जहां भी उन्हें मूर्तियां दिखाई दी अपनी टीम के साथ आदित्य पोद्दार आगे आए और हजारों मूर्तियां एकत्र करी और पास ही नहर जाकर उसका विसर्जन कराया साथ ही उन्होंने यह संदेश दिया की किसी को भी मूर्तियों का इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए और अगर मूर्ति लाते हैं। इको फ्रेंडली लाएं और अपने घरों के गमलों में यह सरकार द्वारा बनाए गए गड्ढों में विधिवत विसर्जन कर दें इस तरह पेड़ों के नीचे ना रखें इस कार्यक्रम में पहल सेवा संस्थान ने भी सहयोग दिया जिसमें सुरभि द्विवेदी जो आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की सचिव भी हैं ।साथ ही मनीषा मिश्रा रमा सिंह और विनीता अग्रवाल जो आकृति फाउंडेशन की अध्यक्ष और आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी भी है सभी ने मिलकर मूर्तियों का विसर्जन कराया और सभी ने यह संदेश भी दिया कि इस तरह से सिर्फ गलत संदेश जाता है। हमें अपने ईश्वर का ईस्ट का सदा मान करना चाहिए उपस्थित लोगों में आदित्य पोद्दार सुरभि द्विवेदी रमा सिंह मनीषा मिश्रा विनीता अग्रवाल हिमांशु रमेश एवं अन्य लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments