कानपुर।
अवर हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो कानपुर शहर वदेहात में बढ़-चढ़कर काम कर रही है विगत वर्ष 5 अगस्त 2020को इसकी स्थापना किदवई नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री आदित्य पोद्दार जी ने की थी यह संस्था आज शहर में अपना स्थान बना चुकी है करो ना में गांव गांव जाकर दवाइयां कि किट बांटना लोगों को अक्सीजन मुहैया कराना अस्पताल पहुंचाना गांव में हर संभव लोगों की मदद करना हेल्पिंग हैंड पर्यावरण दिवस वयोग दिवस पर भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है संस्था ने किदवई नगर अग्रसेन भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया|जरूरतमंद लोगों के लिए लाभकारी सरकारी योजना जैसे श्रमिक कार्ड व आयुष्मान कार्ड भी कैंप लगाकर बनवाने का कार्य कर रही है पित्र पक्ष सरसैया घाट पर करुणा में हमसे बिछड़ गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करी व दीपदान किया तथा जरूरतमंद लोगों को घाट पर भोजन करवाया गया | 15 जनवरी 2022 को संस्था सर्व जातीय सामूहिक विवाह भी करवा रही है अवर हेल्पिंग हैंड मैं वर्तमान में 140 मेंबरों की टीम है सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर तन मन धन से समाज के कार्यों में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं संरक्षक श्री गिरिराज अग्रवाल श्री गोपाल तुलसियान महासचिव माला सिंह सचिव संध्या दिक्षित सुरभि द्विवेदी कृष्णा शर्मा चंद्र लता मिश्रा उपेंद्र यादव उपाध्यक्ष अशोक जोहरी कोषा अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल संगठन मंत्री इला बाजपेई ईशान अग्रवाल मीडिया प्रभारी विनीता अग्रवाल आशीष मिश्रा दीप्ति शर्मा आदि।
0 Comments
Thank you for your valuable comment