कानपुर।
नेत्र रोगियों के लिए लगाया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर।
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण के द्वारा शास्त्री नगर स्थित जवाहर पार्क में पुष्पांजलि सभा और निःशुल्क विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
दक्षिण अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र दीक्षित ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश को तरक्की की राह दिखाई। कल कारखानों की नींव रखकर रोजगार को नई दिशा दी। शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए आईआईटी और आई आई एम की नींव रखी उनके द्वारा बनाया गया एम्स चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ। कांग्रेस ने हमेशा पंडित नेहरू के द्वारा दिखाई गई तरक्की की राह पर काम किया है। निःशुल्क नेत्र शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक पुत्र नारायण मिश्र उपस्थित रहे। नेत्र परीक्षण के लिए कानपुर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अवध दुबे और गौरव दुबे समेत आरके देवी आई रिसर्च इंस्टिट्यूट की पूरी टीम उपस्थित रही। इस कैम्प में लगभग 300 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाकांत पांडे ने किया।
जिसमें प्रमुख रुप से जगत प्रसाद द्विवेदी डीएन मालवीय कालिंदी तिवारी सुशील द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment