कानपुर।
समाज में फैल रही जाति पात जैसी कुरीतियों को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता बनाने के लिए दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया देव बैठक को कानपुर शहर के गोविंद नगर स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में आयोजित किया गया था जहां परिषद के केंद्रीय सहमंत्री व समरसता प्रमुख देवजी रावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।जहाँ उनके साथ केंद्रीय समरसता टोली के सदस्य डॉ० अंगद सिंह और वीएचपी कानपुर प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम मौजूद रहे। जहाँ देव जी रावत ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिस तरह से हिन्दू समाज मे जात-पात, ऊंच-नीच, छुआ-छूत जैसी कुरीतियां तेजी से जन्म ले रही हैं। ऐसे में समाज को एक कर पाना काफी मुश्किल है। जिसको लेकर उन्होंने हिन्दू समाज मे सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए दो दिन की चिंतन बैठक आयोजित की गई थी। जहां आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव में संगठन के लोग जाकर आम लोगो के घरों में जाकर सामाजिक समरसता स्थापित करने के काम मे लगने जा रहे है।आजादी के 75 वर्ष बाद भी कई जगह जातिगत विवाद की स्थिति सामने आती है ये न हो इसके लिए भी काम किया जाना है।देश की एकता और शक्ति के लिए सबको एक होने की जरूरत है जाति का भेद हिन्दू समाज को कमजोर करने का काम करता है।इसको कोई सरकार नही खत्म कर सकती इस लिए हमसब को मिलकर सामाजिक समरसता को बल देना है।ताकि भारत मे रहने वाले समस्त पंत,मजहब एक हो सके ।ये कोई छोटा काम नही है इसमे लंबा समय लगेगा मगर हिन्दू समाज के लिए ये बेहद जरूरी है।
0 Comments
Thank you for your valuable comment