संकल्प सेवा समिति एवं कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

कानपुर।
 रविवार को संकल्प सेवा समिति एवं कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के सहयोग से हैलट ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर तथा हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया।इस रक्तदान शिविर में 44 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में रानू जैन, अंजली श्रीवास्तव, वंदना सिंह,समिति के वरिष्ठ सदस्य विमल सेंगर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी पत्नी गीता सिंह और भाई के साथ रक्तदान किया।इसके अलावा मयंक दीप,भुवनेश,सर्वजीत आदि ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में संस्था के सभी संरक्षक अनिल सिंह सदस्य जिला गंगा समिति,कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी के चेयरमैन राजनारायण द्विवेदी, तथा मधुलोक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, अतिथियों के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया तथा सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट फेस मास्क एवं सैनिटाइजर दिया गया और उनका हौसला बढ़ाया। संस्था के द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। हेल्थ चेकअप कैम्प में खैराबाद आई हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच की गई।जिसमें 10 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए। इन 10 मरीजो को खैराबाद हॉस्पिटल ले जाकर उनका नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर तान्या द्विवेदी के द्वारा डेंटल कैम्प डॉक्टर कुलदीप सिंह के द्वारा जनरल चेकअप,जापानीज टेक्नोलॉजी के द्वारा फुल बॉडी चेकअप किया गया। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि इस समय डेंगू को देखते हुए प्लेटलेट्स की मांग बहुत आ रही है तथा थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चो को,सड़क दुर्घटना में घायल लोगो को, प्रसूता महिलाओं को ब्लड की लगातार जरूरत को देखते हुए संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है। समिति द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इन सभी को ब्लड की कमी न हो,कार्यक्रम में सन्तोष सिंह चौहान,योगेन्द्र,विजय मिश्रा, अकांक्षा,हर्ष,सर्वेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments