कानपुर।
अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा 16 जनवरी 2022 को संकल्पित सामूहिक विवाह कि आज एक प्रेस वार्ता रखी गई संस्था के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया की संस्था ऐसे आर्थिक अशक्त सात जोड़ों का विवाह के लिए संकल्पित हुई है जिसमें ऐसे जोड़ों का चयन किया गया है जिनका विवाह पारिवारिक आर्थिक तंगी एवं कोरोना काल में माता-पिता के देहान्त हो जाने के कारण उनके अभिभावक विवाह करने में असमर्थ हो गए हैं ऐसे में संस्था सात जोड़े का 16 जनवरी 2022 को किदवई नगर स्थित अग्रसेन भवन में भव्य आयोजन करके विवाह संपन्न कराएगी आज संस्था के सदस्यों ने सातों जोड़ों को बुलाकर कन्याओं को लहंगा चुनरी तथा वर वर्ग को गर्म सूट का कपड़ा दिया, जिससे 16 जनवरी को वह सिलकर तैयार हो जाए 15 जनवरी को कन्याओं का मेहंदी रचने का कार्यक्रम भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है प्रेस वार्ता में शामिल होने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया हम लोग कोरोना गाइडलाइन के तहत ही सारे कार्यक्रम करेंगे प्रेस वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष अशोक जोहरी कोषाध्यक्ष वेद अग्रवाल, महासचिव माला सिंह, सचिव सुरभि द्विवेदी सचिव इला बाजपेई मीडिया प्रभारी विनीता अग्रवाल उपेंद्र यादव अनिरुद्ध पोद्दार राजीव अग्रवाल गोपाल तुलसियान जया गुप्ता प्रियंका श्रीवास्तव रश्मि विश्वकर्मा सहित तमाम सहयोगी उपस्थित रहे
0 Comments
Thank you for your valuable comment