उपनिरीक्षकों को पढ़ाया विवेचना का पाठ ।


कानपुर।
 5 वर्ष से कम सेवा अवधि के उप निरीक्षकों को विवेचना संबंधी, कानूनी मुद्दों एवं केस डायरी लेखन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को हुई एक दिवसीय कार्यशाला में 50 उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
 कार्यशाला का उद्घाटन एडीसीपी लाइन बसंतलाल ने किया। अभियोजन अधिकारी बृजेश कुमार आर्य, सहायक अभियोजन अधिकारी दीपेंद्र सिंह सिंगर के साथ-साथ, अतिरिक्त निरीक्षक प्रभारी कोतवाली शारदा चौधरी, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नजीराबाद अमरनाथ विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली शहरोज आलम खान प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला में 50 उप निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0 Comments