कानपुर।
रतनलाल नगर स्थित सुरभि कराटे क्लासेज की ओर से कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया।
जिसमें कराटे फर्डेशन ऑफ सूतोकाॅन इंडिया उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व क्लासेज के संचालक विवेक प्रताप सिंह नें बताया कि इस बेल्ट टेस्ट में 25 बच्चों नें भाग लिया। जिसमे से चार बच्चों को ब्राउन बेल्ट,पांच बच्चों नें ब्लू बेल्ट पाई और चार बच्चों नें ग्रीन बेल्ट,सात बच्चों ने ऑरेन्ज बेल्ट जीती। जहा बच्चो में भी भरपूर उत्साह देखने को मिला।
यूपी की जनरल सेक्रेटरी सुरभि वर्मा नें खासकर लड़कियों के लिए कहा कि समाज में बढ़ रहे क्राइम से बचाव के लिए लड़कियों को आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। कराटे सीखकर महिलाएं विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं का बचाव कर सकती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कराटे सीखनें में अपना उत्साह दिखाना चाहिए।
कार्यक्रम में शिक्षक,बच्चों के अतिथिगण समेत सभी बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment