कानपुर।
अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और पहल सेवा संस्थान के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया किदवई नगर 40 दुकान के सामने आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार पहल सेवा संस्थान की फाउंडर अध्यक्ष सुरभि द्विवेदी सहित सभी लोगों ने मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण करी इस हस्ताक्षर अभियान में राज्यमंत्री रविकांत गर्ग भी शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । हस्ताक्षर करने के लिए बहुत से लोग जुटे आदित्य पोद्दार ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है उन्होंने एक वोट की कीमत को समझाते हुए कहा कि हम एक वोट से अच्छी सरकार बना भी सकते हैं और खराब सरकार को हटा भी सकते हैं इसलिए हम अपने अधिकार को बेकार ना करें और वोट अवश्य दें साथ ही यह अपील भी की खुद भी मतदान करें और अपने परिवार में अपने इष्ट मित्रों को सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें उन्होंने आसपास के लोगों को भी जागरूक किया मतदान करने के लिए इस जागरूकता अभियान में आसपास के दुकानदार व्यापारी गण एवं मित्रगण टीम के सभी मेंबर भी जुड़े ।
पहल सेवा संस्थान की सुरभि द्विवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मतदान अवश्य करना चाहिए मतदान हमारा स्वतंत्र रूप से पूर्ण अधिकार है इस अभियान में आदित्य पोद्दार विनायक पोद्दार सुरभि द्विवेदी कृष्णा शर्मा विनीता अग्रवाल दीप्ति शर्मा दीपक अवस्थी आशीष कुमार मिश्रा सुजीत सिंह डॉ रवि गुप्ता प्रीति शुभम गोयंका राजू चौहान दीपशिखा सिंधुजा मिश्रा गौरी गुप्ता सुपर्णा मिश्रा रश्मि सागर तिवारी अमन शर्मा सभी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए
0 Comments
Thank you for your valuable comment