मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी ने महिलाओं का किया सम्मान।

कानपुर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की ओर से बुधवार को काकादेव कानपुर स्थित पकवान रेस्टोरेंट में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर नगर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे जी, मुख्य अतिथि संरक्षिका श्रीमती सुनीता कनौजिया, श्रीमती वंदना निगम, डॉक्टर संगीता शाश्वत, डॉ वारसी सिंह, नेहा कटियार मौजूद रही।
महिलाओं के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। महिलाओं का सम्मान समाज में जरूरी है यह बात शहर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे जी ने कही। उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिलाओं का सम्मान जरूरी है जिन्होंने घर और बाहर की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करके अपनी एक पहचान बनाई है और समाज को एक नई दिशा दी है। महिलाओं के अथक प्रयास से ही आज आधी आबादी की भागीदारी समाज में एक प्रेरणा बनकर सामने आ रही है।
संगठन की सचिव श्रीमती अनुराधा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी, और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की।
मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और आर्यन सर्जिकल की ओर से समाज में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए डॉ संगीता सिंह चौहान, पूजा गुप्ता, सुरभि द्विवेदी, डॉ मंजू जैन, योगाचार्य भावना श्रीवास्तव, डॉ ज्योति सिंह, निधि गोयल, नमिता कटियार जी को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
साथ ही संगठन ने अपने अपने सदस्यों शुभम वर्मा लवली सक्सेना, अमृता मशीन, संगीता सिंह, अर्चना पाल, अल्पना पाल, सुनीता वर्मा प्रभा पांडे सहित अन्य सदस्यों के सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments