बैंक लॉकर से सामान गायब होने के विरोध में व्यापारियों ने रिजर्व बैंक के बाहर किया प्रदर्शन....

कानपुर

कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर्स तोड़कर करोड़ों के कीमती सामान गायब होने के मामले में हंगामा बढ़ता जा रहा है। घटना के विरोध में आज व्यापारियों के साथ कई व्यापारी संगठनों ने आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कानपुर ब्रांच के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान लॉकर्स को सांकेतिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस पहुंच गई और उनकी झड़प भी हुई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और खुलासा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराचीखाना शाखा से अब तक 9 लॉकर से सामान गायब हो चुका। 

Post a Comment

0 Comments