कानपुर ।
Ccrt (भारत सरकार) की प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति में रंजना देवी संगीत महाविद्यालय एवं ध्रुपद केंद्र कानपुर के 4 छात्रों का हुआ चयन। प्रख्यात ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में गुरुकुल के 4 विद्यार्थियों का Ccrt की प्रतिष्ठ छात्रवृत्ति में हुआ चयन । गुरुकुल के चेतन गुप्ता ने भारत सरकार के young artist scholarship के लिए तथा वत्सला बाजपेई ,अक्षिता अवस्थी एवं शाश्वत पांडेय ने इस बार भारत सरकार के CCRT cultural talent search scholarship scheme में भारतीय शास्त्रीय संगीत की ध्रुपद एवं ख़याल विधा के चयनित होकर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया ।अब भारत सरकार इन चारों को संगीत सीखने एवं और संगीत में और अच्छा कार्य करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी । यंग आर्टिस्ट स्कालर्शिप में भारत सरकार चयनित छात्र को 5000 rs प्रतिमाहत (अगले २ साल तक ) तथा छोटे बच्चों की टैलेंट सर्च स्कॉलर्शिप में छात्रों को 1050 रुपए प्रतिमाह (२० साल की आयु तक ) तक प्रदान करेंगी यह सभी विद्यार्थी प्रख्यात एवं वरिष्ठ ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी एवं युवा ध्रुपद गायक श्री आयुष द्विवेदी से गायन की शिक्षा ले रहे है ।हर्ष का विषय है कि गुरुकुल के जितने भी विद्यार्थियों ने भारत सरकार की इस राष्ट्रीय उच्च स्तरीय स्कॉलर्शिप की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया वह सब चयनित हुए | इस गौरवपूर्ण ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्र /छात्राओं ,संगीत परिवार एवं शहर के समस्त संगीत प्रेमियों को गुरुकुल की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना द्विवेदी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।
0 Comments
Thank you for your valuable comment