संभागीय उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी प्रतियोगिता 2022 में रंजना देवी संगीत महाविद्यालय एवं ध्रुपद केंद्र के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

कानपुर।
दिनांक 22 मई २०२२ को आयोजित संभागीय संगीत नाटक अकादमी प्रतियोगिता में रंजना देवी संगीत महाविद्यालय एवं ध्रुपद केंद्र कानपुर के विद्यार्थियों ने गायन की दोनों विधा (ध्रुपद एवं ख्याल ) में सभी वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। यह सभी विद्यार्थी प्रख्यात एवं वरिष्ठ ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी जी एवं श्री आयुष द्विवेदी जी से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहें है। सूचना देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना द्विवेदी जी ने सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा की यह कानपुर के लिए बहुत ही हर्ष एवं गर्व की बात की अपने गुरुकुल ध्रुपद केंद्र कानपुर एवं रंजना देवी संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा इसी क्रम में उन्होंने संगीत नाटक अकादमी को भी साधुवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही ज्ञात हो की विगत कई वर्षो से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी इसी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने अपनी विधा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस मौक़े पर प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर गणेश गुप्ता जी , संगीत नाटक अकैडमी से रेनु श्रीवास्तव जी , निर्णायक के रूप में मीरा माथुर जी , सुमित मालिक जी एवं ज्योत्सना जी मौजूद रहे । 

प्रतियोगिता का परिणाम (गुरुकुल के पुरस्कृत छात्र/छात्राएँ) 

बाल वर्ग ख़्याल
प्रियाक्षी पांडेय (प्रथम )
कींजल श्रीवास्तव (द्वितीय)
तेजस्वनि मिश्रा (द्वितीय) 
शनाया शर्मा (तृतीया) 
अद्विका सिंह ( तृतीया) 

ध्रुपद बाल वर्ग 
अक्षिता अवस्थी (प्रथम) 

ख़्याल किशोर वर्ग 
अक्षय शुक्ला (प्रथम ) 
मृदुल अवस्थी (द्वितीय)

ध्रुपद किशोर वर्ग 

मृदुल अवस्थी (प्रथम)
वत्सला बाजपेई (द्वितीय)
वैष्णवी तिवारी (द्वितीय) 

युवा वर्ग ख़्याल

इशिका सिंह ( प्रथम)
चेतन गुप्ता (द्वितीय)

युवा वर्ग ध्रुपद

अलका द्विवेदी (प्रथम)
चेतन गुप्ता (प्रथम)

Post a Comment

0 Comments