कानपुर।
अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और आर्यन सर्जिकल ने मासिक धर्म संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के लिए आर्यन सर्जिकल सेंटर में माहवारी स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के उद्देश्यों को विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति सिंह ने बताया कि किस तरह माहवारी के समय निजी स्वच्छता का ध्यान रखें, व्यायाम करें, आयरन युक्त भोजन ग्रहण करें, अपने डॉक्टर से खुलकर मासिक धर्म से संबंधित मिथकों को बातचीत के द्वारा दूर करें। इसके साथ ही माहवारी विषय पर पुरुषों को भी संवेदित करें।
माहवारी के समय काटन के नबकीन, साफ कपड़ा या जैविक सेनेटरी पैड का उपयोग करें। यह शरीर और पर्यावरण दोनों के लिए ही अच्छे होते हैं। प्लास्टिक युक्त सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि यह 70 से 80/परसेंट प्लास्टिक के बने होते हैं जो डिस्पोज होने में 200 से 300 वर्ष का समय लेते हैं और इनके इस्तेमाल से जलन, खुजली और कैंसर जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है, साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है।
इस अवसर पर स्वच्छता में सहयोग करने और स्कूलों में मासिक धर्म से जुड़े जानकारी को देकर बच्चों को जागरूक करने, सहयोग करने पर प्रिंसिपल लीना सक्सेना, प्राइमरी विद्यालय मस्वानपुर, प्रिंसिपल मंजू जोशी, राइजिंग स्टार स्कूल, केशव पुरम, प्रिंसिपल अर्चना पाल, ऑर्किड्स बड स्कूल आवास विकास 3, प्रिंसिपल शुभम वर्मा आदर्श बाल विद्यालय गीता नगर और समाज सेवी पूजा गुप्ता, सीमा शर्मा,राशि,निधि शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की संरक्षिका सुनीता कनौजिया, सचिव अनुराधा सिंह, स्वच्छ मिशन की नगर प्रभारी नेहा कटियार, संयोजिका शुभम वर्मा, प्रभा पांडे, नीलिमा सेंगर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments
Thank you for your valuable comment