कानपुर टूरिज्म अवार्ड 2022 हुआ सम्पन्न।

कानपुर।
गंगा तट पर बसी नगरी और यूपी की औघोगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर नगर को सरकार और प्रशासन के सहयोग से शहर के टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग क्षेत्रों से कई लोगों ने सराहनीय प्रयास किये और कानपुर को एक अलग पहचान दिलाई, जिसके चलते ब्रह्मावर्त बुंदेलखंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन और मुस्कुराये कानपुर की ओर से टूरिज्म के क्षेत्र में शहर को हब बनाने में योगदान करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से कानपुर टूरिज्म अवार्ड 2022 का आयोजन मर्चेंट चैम्बर हॉल में किया गया. मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला,राज्यमंत्री यूपी सरकार, सांसद सत्यदेव पचौरी, वरिष्ठ अतिथि डॉ अरुण पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर अतिथियों ने टूरिज़्म को बढ़ावा देकर शहर को पहचान दिलाने के लिए विशिष्ट जनों का धन्यवाद देते हुए उन्हें सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कानपुर की विशेषताओं को गिनाते हुए सभी विशिष्टजनों की जमकर सराहना की, वहीं संस्था को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देकर संस्था की हौसला अफज़ाई की. कार्यक्रम का आयोजन शिखा शुक्ला, और पंकज श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

0 Comments