समाजसेवियों कड़कड़ाती ठंड और मौत के आकड़ों को देख संभाला मोर्चा,बांटे कम्बल व गर्म कपड़े।

कानपुर।
अभ्युदय,खुशबू,नारी शक्ति समेत अन्य संस्थाएं आईं सामनें....

कानपुर में गुरूवार तक 8 हार्ट अटैक आने से 8 मरीजों की मौत हो गयी। पिछले दिनों भी शीत लहर के कारण हार्ट अटैक के सबसे ज्यादा केस कानपुर में देखने को मिले। 

जिसके बाद ठंड से ठिठुरते लोगों के लिए भगवान बनकर स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचे और उनमें कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण किया। जिनमें से अभ्युदय सेवा संस्थान ने जूही ढलवा पुल के समीप बस्तियों में गर्म कपड़े बांटे,तो खुशबू वेलफेयर सोसाइटी नें टाटमिल,शास्त्री नगर समेत गुमटी व अन्य स्थानों पर देर रात कम्बल बांटे।

 तो वहीं नारी शक्ति वूमेन एम्पाॅवर नें श्यामदास घाट स्थित मलिन बस्तियों में गर्म स्वेटरों और खिचड़ी का वितरण किया। देखिऐ ये आख रिपोर्ट !

Post a Comment

0 Comments