कानपुर।
कानपुर महानगर के चारों जिलों में विहिप की दुर्गावाहिनियो ने वसंत उत्सव एवम गणतंत्र दिवस को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। विद्यार्थी जीवन में माँ सरस्वती की कृपा को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। दुर्गावाहिनी की सभी बहनों ने माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर समाज में नारी के शिक्षा अधिकार और जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर कानपुर विभाग की संयोजिका इंजी. अनुष्का गुप्ता का अहम संदेश श्रीमद्भागवतगीता के 10वें अध्याय से 35वे श्लोक में भगवान श्री कृष्ण ने ''ऋतूनां कुसुमाकराः'' अर्थात मैं ऋतुओं में वसंत हूं कहकर वसंत को अपना स्वरूप बताया है। यह संदेश आत्मसाध कर समाज मे वसंत उत्सव की महत्ता को बढ़ाया है। इसी के साथ विभाग छात्रा सम्पर्क प्रमुख कनिष्ठा जी सभी जिले कार्यक्रमों में उपस्थित रह कर तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस आयोजन में कानपुर पश्चिम जिला सह संयोजिका सृष्टि, ज्योति, पूरब जिला सह संयोजिका ज्योति, एवम उत्तर जिला सह संयोजिका अर्चिता, नगर संयोजिका दिव्यांशी ने अपने जिलों में आयोजन कर दुर्गावाहिनि के संदेशों को समाज में बताया।
0 Comments
Thank you for your valuable comment